अमर उजाला
Wed, 15 February 2023
दिल्ली में युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव को अपने ढाबे के फ्रिज में रख दिया। इसके बाद मंडोठी गांव, झज्जर में बारात ले जाकर दूसरी लड़की से शादी कर ली।
निक्की को जब 9 फरवरी की रात को पता लगा कि साहिल की सगाई हो गई है तो वह उसे फोन करने लगी। इसके बाद दोनों रात एक बजे मिले। दोनों गोवा भागना चाहते थे।
टिकट न मिलने पर दोनों ने उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश जाने की योजना बनाई। दोनों कार से आनंद विहार बस अड्डे पहुंचे फिर कश्मीरी गेट पहुंच गए। इतने में साहिल के परिजनों के फोन आने लग गए।
साहिल को घर जाता देख निक्की ने साहिल से एक साथ खुदकुशी करने की बात कही, लेकिन साहिल इसके लिए तैयार नहीं हुआ। झगड़ा बढ़ने पर सुबह 4.00 बजे डाटा केबल से निक्की का गला घोंटा।
इसके बाद वह शव को कार में ही मित्राऊ गांव ले गया। रास्ते में पुलिस की कहीं भी आरोपी की कार पर नजर नहीं पड़ी। साहिल ने शादी के बाद निक्की के शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी।
पुलिस को साहिल ने बताया कि वह जनवरी, 2018 में उत्तम नगर स्थित कॅरिअर प्वाइंट कोचिंग सेंटर में मिले थे। बस से दोस्ती बढ़ी जो प्यार में बदल गई। फिर ग्रेटर नोएडा में दो साल लिव-इन में रहे।
कुबेरेश्वर धाम आने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी