'भगत के वश में है भगवान' भजन की तरह कृष्णभक्ति की सच्ची कहानी, देखें तस्वीरें
अमर उजाला
Thu, 28 July 2022
Image Credit : अमर उजाला
भगवान श्रीकृष्ण और एक भक्त के अटूट प्रेम की कहानी पर आधारित मशहूर लोकगीत 'भगत के वश में है भगवान' की तर्ज पर एक सच्ची कृष्णभक्ति का मामला मथुरा से सामने आया है।
Image Credit : अमर उजाला
मथुरा वृंदावन में बीते सात दिन पहले गुम हुए बाल गोपाल (भगवान श्रीकृष्ण) का पता न लगने से भक्त शशि सिंह ने भोजन त्याग दिया है।
Image Credit : फाइल फोटो
परिवार ने गुम हुए बाल गोपाल की जानकारी करने के पूरे प्रयास किए. लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है।
Image Credit : अमर उजाला
अपने आराध्य के वियोग से परिवार के लोग व्याकुल हैं, वहीं बाल गोपाल की अनन्य भक्त शशि सिंह न तो भोजन कर रहीं हैं और न उन्हें रात में नींद ही आ रही है।
Image Credit : अमर उजाला
परिवार के लोगों ने पोस्टर भी छपवाएं हैं और उन्हें बांटा जा रहा है, साथ ही बालगोपाल को खोजने वाले को 10 हजार रुपये तक का इनाम देने की घोषणा की है।
Image Credit : अमर उजाला
फिरोजाबाद के टूंडला निवासी शशि सिंह के परिवार ने 21 जुलाई को ठाकुर बांकेबिहारी महाराज का फूलबंगला और भोग प्रसादी कराया था, यहीं से लड्डू गोपाल गुम हो गए।
Image Credit : अमर उजाला
करीब आठ वर्षों से पति और बेटे के साथ वृंदावन में रह रहीं शशि सिंह ने बताया कि वह बालगोपाल को 27 साल पहले अपने घर लेकर आईं और तब से एक पल के लिए भी उन्हें अपने से दूर नहीं किया।