अमर उजाला
Wed, 3 August 2022
इन दिनों भजन 'हर हर शंभू' गाने वाली फरमानी नाज कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं।
खैर फरमानी नाज ने दो टूक जवाब देते हुए कट्टरपंथियों की बोलती बंद कर दी है।
गायिका फरमानी नाज ने मुस्लिम उलेमा को दो टूक जवाब दिया है।
नाज ने कहा विरोध करने वाले ये लोग उस वक्त कहां थे जब मेरे पति ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली थी ? मैं अपने बच्चे का पेट पालने के लिए गाती हूं।
फरमानी का निकाह 25 मार्च 2018 को मेरठ जनपद के छोटा हसनपुर निवासी इमरान पुत्र खलील के साथ हुआ था।
निकाह के बाद जब उनको पुत्र हुआ तो वह बीमार था। पति और ससुराल के लोग उन पर रुपये लाने का दबाव बनाते थे।
निकाह के 14 महीने बाद वह अपने पिता के घर आ गईं। तब से वह यहीं पर रह रही हैं।
उनके पति ने दूसरा निकाह कर लिया है। इतना ही नहीं फरमानी और उनके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
फरमानी ने तमाम मुसीबतों के बावजूद हिम्मत नहीं हारी। मायके में फरमानी ने बेटे के उपचार के साथ ही गुजर-बसर के लिए गाने गाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने शुरू कर दिए।
इसकी जानकारी मिलने पर इमरान उसे कॉल कर गाली-गलौज करने के साथ ही धमकी भी देता था।
'कुंवारा किला' जहां बाबर-जहांगीर भी रुके