पढ़िए- फरमानी नाज के जीवन की संघर्ष गाथा

अमर उजाला

Wed, 3 August 2022

Image Credit : अमर उजाला

इन दिनों भजन 'हर हर शंभू' गाने वाली फरमानी नाज कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं।

Image Credit : फाइल फोटो

खैर फरमानी नाज ने दो टूक जवाब देते हुए कट्टरपंथियों की बोलती बंद कर दी है।

Image Credit : फाइल फोटो

गायिका फरमानी नाज ने मुस्लिम उलेमा को दो टूक जवाब दिया है।

Image Credit : अमर उजाला

नाज ने कहा विरोध करने वाले ये लोग उस वक्त कहां थे जब मेरे पति ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली थी ? मैं अपने बच्चे का पेट पालने के लिए गाती हूं।

Image Credit : अमर उजाला

फरमानी का निकाह 25 मार्च 2018 को मेरठ जनपद के छोटा हसनपुर निवासी इमरान पुत्र खलील के साथ हुआ था।

Image Credit : फाइल फोटो

निकाह के बाद जब उनको पुत्र हुआ तो वह बीमार था। पति और ससुराल के लोग उन पर रुपये लाने का दबाव बनाते थे।

Image Credit : फाइल फोटो

निकाह के 14 महीने बाद वह अपने पिता के घर आ गईं। तब से वह यहीं पर रह रही हैं।

Image Credit : फाइल फोटो

उनके पति ने दूसरा निकाह कर लिया है। इतना ही नहीं फरमानी और उनके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

Image Credit : अमर उजाला

फरमानी ने तमाम मुसीबतों के बावजूद हिम्मत नहीं हारी। मायके में फरमानी ने बेटे के उपचार के साथ ही गुजर-बसर के लिए गाने गाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने शुरू कर दिए।

Image Credit : अमर उजाला

इसकी जानकारी मिलने पर इमरान उसे कॉल कर गाली-गलौज करने के साथ ही धमकी भी देता था।
 

Image Credit : अमर उजाला

'कुंवारा किला' जहां बाबर-जहांगीर भी रुके

Social Media
Read Now