सोने-चांदी के झूले में विराजे भगवान बांकेबिहारी, तस्वीरों में देखें उनका दिव्य स्वरूप मथुरा में वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुर जी ने हरियाली तीज पर सोने-चांदी से बने हिंडोले (झूला) में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए। भगवान बांकेबिहारी के दिव्य दर्शन करने के लिए देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु तीर्थनगरी पहुंचे हैं। मंदिर के सेवायत प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी ने बताया कि हरियाली तीज पर ठाकुर बांकेबिहारी इस हिंडोले में पूरे वैभव के साथ विराजते हैं। प्रहलाद वल्लभ के अनुसार इसके साथ ही वृंदावन के मंदिरों में हिंडोला उत्सव (झूलनोत्सव) का शुभारंभ हो जाता है। प्रहलाद वल्लभ ने बताया कि यह महोत्सव रक्षाबंधन तक झूलनोत्सव के रूप में मनाया जाता है। बांकेबिहारी मंदिर के अलावा वृंदावन के अन्य मंदिरों में भी हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। बताते हैं कि आजादी के दिन 15 अगस्त 1947 को ठाकुर जी पहली बार इस दिव्य आकर्षक हिंडोले पर विराजित हुए थे, उस दिन हरियाली तीज का दिन था। यहां