कानपुर में आग का तांडव, 60 घंटों से धधक रहीं 600 दुकानें

अमर उजाला

Sun, 2 April 2023

Image Credit : अमर उजाला

कानपुर में बांस मंडी स्थित थोक कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग 60 घण्टे बाद भी धधक रही है

Image Credit : अमर उजाला
एनडीआरएफ के जवान लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं
Image Credit : अमर उजाला

वहीं, इस ब्लॉक में स्थित 16 घरों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है

Image Credit : अमर उजाला

बीते गुरुवार की देर रात करीब डेढ़ बजे एआर कॉम्प्लेक्स में शार्ट सर्किट से आग भड़की थी

Image Credit : अमर उजाला

आग लगने के बाद चार अन्य इमारतें भी आग की चपेट में आकर जलने लगीं थीं, 600 दुकानें जलकर राख हो गईं

Image Credit : अमर उजाला

वारिस पंजाब दे का NRI विंग हुआ अमृतपाल के खिलाफ

ANI
Read Now