अमर उजाला
Sun, 2 April 2023
कानपुर में बांस मंडी स्थित थोक कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग 60 घण्टे बाद भी धधक रही है
वहीं, इस ब्लॉक में स्थित 16 घरों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है
बीते गुरुवार की देर रात करीब डेढ़ बजे एआर कॉम्प्लेक्स में शार्ट सर्किट से आग भड़की थी
आग लगने के बाद चार अन्य इमारतें भी आग की चपेट में आकर जलने लगीं थीं, 600 दुकानें जलकर राख हो गईं
वारिस पंजाब दे का NRI विंग हुआ अमृतपाल के खिलाफ