जानें वो बातें जिनसे सीमा हैदर पर गहरा रहा जांच एजेंसियों का शक एटीएस को पाकिस्तानी सेना की वर्दी में सीमा हैदर का एक फोटो मिला है। सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के भारतीय सैनिकों व एनसीआर के कई युवकों से जुड़ने की जानकारी मिली है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तानी सेना की वर्दी में फोटो को लेकर सीमा ने घुमा-फिराकर जवाब दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, सीमा के मोबाइल से रिकवर की गईं दो वीडियो पोर्न बताए जा रहे हैं, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। अब तक सीमा पाकिस्तान का मकान 12 लाख में बेचकर आने का दावा कर करती रही है, लेकिन पता चला है कि सीमा किराये के मकान में ही रह रही थी। सीमा पर जैसे ही एटीएस का शिकंजा कसा है, वैसे ही सऊदी अरब में बैठकर उसका पति होने का दावा करने वाला गुलाम हैदर भी फोन काट रहा है। सीमा हैदर का पांचवीं पास होने के बावजूद अंग्रेजी बोलना, सटीक हिंदी बोलना, साड़ी पहनना उसके विशेष प्रशिक्षण लेने का शक जाहिर करता है। ुा