'लप्पू सा सचिन' भाभी में भी दिखी रफ्तार की दीवानी, मैदान में आईं नजर ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में हो रही मोटी जीपी रेस का रविवार को समापन हो गया। सीमा हैदर के पति सचिन मीणा को लप्पू और झिंगूर कहने वाली मिथिलेश भाटी भी मोटी जीपी रेस का फाइनल देखने पहुंची। मिथिलेश भाटी के साथ ही स्टैंड में उनकी बहन गीता भाटी भी नजर आईं। स्पेन के पेड्रो अकोस्टा ने मोटो जीपी-2 रेस में जीत हासिल की है। स्पेन के जाउमे मासिया ने मोटो जीपी रेस-3 का खिताब अपने नाम किया है। इटली के राइडर मार्को बेज़ेची मोटोजीपी रेस के विजेता बने हैं। रेस में सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अभिनेता जॉन अब्राहम, रणबीर सिंह समेत अन्य कई हस्तियां पहुंची। ge