डाकखाने में बंद होने वाले हैं 10 लाख से अधिक खाते, करा लें ये काम डाक विभाग के 10,91,840 खाते अगले छह माह में बंद हो जाएंगे। अनिवार्य होने के बाद अगर खाताधारकों ने अपने एकाउंट में आधार नंबर को नहीं दर्ज करवाया तो ये पूरी तरह निष्क्रिय हो जाएंगे। एक अप्रैल से इसे लागू किया जाना था, लेकिन शासन की अधिसूचना आने के बाद अब इस प्रक्रिया को अलग-अलग मंडलों में लागू किया जा रहा है। सरकार ने डाकघरों के विभिन्न खातों के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है, आधार से लिंक नहीं होने पर खाते बंद हो जाएंगे। नियम के अनुसार, पुराने या नए खाताधारक अब एक अप्रैल 2023 से अगले छह महीने के भीतर डाकघर में खुले अपने खाते से आधार को लिंक करवा सकते हैं। इसके अलावा, नए खाते खुलवाने के लिए मौके पर ही अनिवार्य रूप से मोबाइल व आधार नंबर देना होगा। डाकघर में खोले गए ऐसे सभी खातों जैसे- एनएससी, केवीपी, पीपीएफ, आरडी में अब आधार लिंक होना अनिवार्य है। ुा