मुस्लिम समाज ने शालिग्राम शिलाओं को नवाया शीश अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के निर्माणाधीन मंदिर में स्थापित होने वाली दो शालिग्राम शिलाएं अयोध्या आ गई है। भगवान विष्णु का स्वरूप मानी जाने वाली इन शिलाओं का रामनगरी में भव्य अभिनंदन किया गया। दोनों शिलाएं 40 टन की हैं, जिसमें एक शिला का वजन 26 टन जबकि दूसरे का 14 टन है। नेपाल की पवित्र काली गंडकी नदी से ये शिलाएं निकाली गई हैं। नेपाल में अभिषेक और विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद शिला को 26 जनवरी को सड़क मार्ग से अयोध्या के लिए रवाना किया गया था। दोनों शिलाएं बिहार के रास्ते यूपी के कुशीनगर और गोरखपुर होते हुए ये अयोध्या पहुंचीं। जहां हिंदुओं के अलावा मुस्लिम समाज के लोगों ने भी शिलाओं को शीश नवाया। यहां