अमर उजाला
Wed, 5 July 2023
पबजी पार्टनर के प्यार में पाकिस्तान से चार बच्चों संग ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर, उसके प्रेमी सचिन और पिता को जेल भेजा गया
लंबी पूछताछ के बाद भी सीमा हैदर के आईएसआई जासूस होने का शक बरकरार है
पुलिस ने अब तक की जांच व पूछताछ के बाद सचिन के प्यार में ही सीमा के चार बच्चों संग भारत आने का दावा किया है
सीमा हैदर ने भारतीय सीमा में आसानी से प्रवेश के तरीके यूट्यूब से सीखे और पाकिस्तान की फहाद ट्रैवल एजेंसी के एजेंट की मदद से पासपोर्ट व वीजा बनवाए थे
पबजी गेम खेलते हुए साल 2019 में सीमा की पहचान सचिन से हुई थी
दोनों इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर चैटिंग और कॉल कर बात करने लगे
सीमा ने बताया कि पति ने उसे तलाक दे दिया था। वर्ष 2019 से उससे बात नहीं की
कोरोना काल में ही ऑनलाइन बातचीत में सीमा और सचिन नजदीक आ गए
सीमा पहली बार मार्च 2023 में शारजाह होते हुए काठमांडू सचिन से मिलने आई और दोनों सात दिन होटल में रुके
यहीं दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खाई और भारत में एक साथ रहने की योजना बनाई इसके बाद ट्रेवल एजेंट की मदद से वह बस से भारत में आ गई
रोजाना 5 मिनट अनुलोम-विलोम करने के फायदे