अमर उजाला
Tue, 4 July 2023
पबजी गेम पार्टनर के प्यार में पाकिस्तान से रबूपुरा पहुंची सीमा गुलाम हैदर और उसके भारतीय प्रेमी सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
सीमा के चारों बच्चों को भी पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है, एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) और इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) समेत अन्य एजेंसियों ने सीमा से पूछताछ की है
सीमा पर बिना वीजा के अवैध तरीके से भारत आकर 50 दिन तक रहने और सचिन पर पाकिस्तानी महिला को शरण देने व अवैध रूप से भारत लाने की साजिश के आरोप में कार्रवाई की जा रही है
पुलिस अधिकारी सीमा के चारों बच्चों को पाकिस्तान भेजने या अन्य विकल्प के बारे में विमर्श कर रहे हैं
अमर उजाला ने दो जुलाई को पाकिस्तान के कराची निवासी सीमा गुलाम हैदर के रबूपुरा में अवैध रूप से रहने का खुलासा किया था
सीमा चार बच्चों संग नेपाल के रास्ते भारत आई थी, रबूपुरा में सीमा परचून की दुकान पर की नौकरी करने वाले सचिन के साथ रहती थी, पबजी खेलने के दौरान दोनों में दोस्ती हुई थी
सावन में महाकाल जा रहे हैं, तो ये जान लें