शिवरंजनी के 'प्राणनाथ' बनेंगे धीरेंद्र शास्त्री?

अमर उजाला

Wed, 14 June 2023

Image Credit : अमर उजाला

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पाने के लिए शिवरंजनी तिवारी कड़ी तपस्या कर रही हैं
 

Image Credit : अमर उजाला

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से शादी की चाह रखने वाली एमबीबीएस की छात्रा और कथावाचिका शिवरंजनी तिवारी महोबा पहुंची 
 

Image Credit : अमर उजाला

शिवरंजनी सिर पर कलश लेकर पदयात्रा पर निकली हैं
 

Image Credit : अमर उजाला
शिवरंजनी 16 जून को मध्यप्रदेश के गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम पहुंचेगी और दिव्य दरबार में शामिल होंगी
 
Image Credit : Social Media

मूलरूप से शिवनी मध्यप्रदेश निवासी शिवरंजनी तिवारी ने एक मई को गंगोत्री से सिर पर गंगाजल का कलश रखकर पदयात्रा शुरू की
 

Image Credit : अमर उजाला

वह मध्यप्रदेश के चर्चित बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुईं थीं
 

Image Credit : Social Media

करीब 1,150 किमी की दूरी तय करते हुए भीषण गर्मी में शिवरंजनी अपने पिता और भाई के साथ महोबा पहुंची
 

Image Credit : अमर उजाला

सिर पर कलश रखकर पदयात्रा कर रहीं शिवरंजनी ने बताया कि उनके सफर में कठिनाइयां भी सामने आईं

 

Image Credit : अमर उजाला

उन्होंने कहा जब भी कोई शुभ कार्य होता है तो उसमें कठिनाइयां और चुनौतियां होना स्वभाविक है 
 

Image Credit : अमर उजाला
भीषण गर्मी ने उनका रास्ता रोका लेकिन इस बीच कहीं-कहीं भगवान इंद्र की कृपा से मौसम सुहाना भी हुआ
Image Credit : अमर उजाला

40 महिलाओं के अश्लील VIDEO बनाए, इसे भी नहीं छोड़ा

अमर उजाला
Read Now