यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने सड़क पर छलकाया जाम, पुलिस ने लिया ये एक्शन

अमर उजाला

Thu, 11 August 2022

Image Credit : अमर उजाला

सुर्खियों में रहने के लिए बुधवार को यूट्यूबर बॉबी कटारिया देहरादून में बीच सड़क पर ही कुर्सी डालकर जाम छलकाने लगा।

Image Credit : सोशल मीडिया

बॉबी के कुछ साथी वाहनों को दोनों ओर रोककर वीडियो भी बनाने लगे, बैकग्राउंड में गाना भी दादागिरी वाला चल रहा है।

Image Credit : सोशल मीडिया

इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हुआ तो यह पुलिस मुखिया के हाथ पड़ गया, उन्होंने मामले में जांच कर यूट्यूबर पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।

Image Credit : सोशल मीडिया

गुरुवार को यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है, जिससे बॉबी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Image Credit : सोशल मीडिया

इस वीडियो में बॉबी अपनी दादागिरी को दिखाने के लिए बैकग्राउंड में गाना (है शहर अपुन का, सड़क अपने बाप की...) भी बजा रहा है।

Image Credit : सोशल मीडिया

मामले में डीजीपी के कार्रवाई के आदेश के बाद बॉबी कटारिया ने अपनी फेसबुक वॉल पर धमकी भरे अंदाज में पोस्ट भी की है।

Image Credit : सोशल मीडिया

पोस्ट में बॉबी लिखता है कि 'करलो मुकदमे, अब तो जेल की रोटी खाने की आदत हो गई है'। 

Image Credit : सोशल मीडिया

राखी में लीजिए इंदौरी मिठाइयों का लुत्फ

सोशल मीडिया
Read Now