Plane Crash: कितनी होती है उस विमान की लाइफ, जो अहमदाबाद में हुआ क्रैश?
अमर उजाला
Fri, 13 June 2025
Image Credit : पीटीआई
अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई
Image Credit : पीटीआई
इस विमान में 241 लोग सवार थे। हादसे में कुल 266 लोगों की मौत हुई है
Image Credit : पीटीआई
एयर इंडिया के Boeing 787 Dreamliner क्रैश होने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं, जिसमें एयर इंडिया से एक सवाल यह भी पूछा जा रहा है कि यह विमान कितना पुराना था?
Image Credit : पीटीआई
ऐसे में आइए जानते हैं कि एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की लाइफ कितनी होती है
Image Credit : पीटीआई
Boeing 787 को 2003 में 7E7 प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया गया था
Image Credit : पीटीआई
लॉन्च के बाद इसका नाम रखने के लिए 5 लाख ऑनलाइन वोट्स हुए थे, जिसके बाद इसका नाम Dreamliner रखा गया
Image Credit : पीटीआई
नॉर्मल फ्लाइंग के अनुसार Boeing 787 Dreamliner की लाइफ ज्यादा से ज्यादा 30 साल होती है
Image Credit : पीटीआई
लेकिन अगर इसे सही प्रकार से मेंटेन न किया जाए तो यह विमान इसकी लाइफ पूरी होने से पहले ही खराब हो सकता है
Image Credit : पीटीआई
जामिया मिल्लिया के छात्रों को विभिन्न कंपनियों में मिला लाखों का प्लेसमेंट