एमपी बोर्ड 12वीं के स्ट्रीम-वाइज टॉपर्स, देखें सभी के चेहरे एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है कक्षा 10वीं में पास प्रतिशत 76.22% रहा। इंटरमीडिएट का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 74.48% रहा कक्षा 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है, प्रज्ञा ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग की प्रियल द्विवेदी ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है, उन्होंने 492 अंकों के साथ 12वीं में रैंक-1 हासिल की है वाणिज्य संकाय में ग्वालियर की रिमझिम करोठिया ने 491 अंक हासिल कर पहला स्थान पाया है कला में रीवा के अंकुर यादव ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है कृषि में छिंदवाड़ा के हरिओम साहू ने 486 अंक हासिल किए और संकाय में टॉप किया जीव विज्ञान संकाय में दमोह की गार्गी अग्रवाल ने 484 अंकों के साथ टॉप किया है गृह विज्ञान में 478 अंकों के साथ योग्यता टंक ने टॉप किया है .