अमर उजाला
Mon, 12 August 2024
ये साल कमाई के लिहाज से बॉलीवुड के लिए पिछले साल की तुलना में काफी फीका रहा है
साल 2023 में चार फिल्मों ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, जिनमें 'पठान', 'गदर 2', 'एनिमल' और 'जवान' शामिल हैं
पिछले साल 'द केरल स्टोरी', 'टाइगर 3' और 'डंकी' ने 200 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया था
वहीं, छह फिल्में पिछले साल 100 करोड़ वाले क्लब का हिस्सा रही थीं
इनमें 'तू झूठी मैं मक्कार', 'ओेएमजी 2', 'आदिपुरुष', 'किसी का भाई किसी की जान', 'ड्रीम गर्ल 2', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शामिल हैं
पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक 200 करोड़ की फिल्म भी देने में बॉलीवुड के पसीने छूट गए हैं
जनवरी में रिलीज हुई 'फाइटर' ने अब तक सबसे ज्यादा 199.45 करोड़ की कमाई की है
इसके अलावा दो फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, जिनमें 'शैतान' ने 149 करोड़ और 'मुंजा' ने 107 करोड़ कमाए हैं
100 करोड़ के करीब पहुंची है छह फिल्में, जिनमें 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'आर्टिकल 370' और 'क्रू' शामिल है
अब बॉलीवुड को 'स्त्री 2', 'सिंघम अगेन', 'भूल भुलैया 3' और 'वेलकम टू जंगल' से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है
राजकुमार राव ने पत्नी पर लुटाया प्यार, कहा- मेरी पसंदीदा स्त्री के साथ