विकास दिव्यकीर्ति से मिलने पहुंचे आमिर खान, बनेगी बायोपिक!

अमर उजाला

Mon, 27 May 2024

Image Credit : सोशल मीडिया

हाल ही में, विकास दिव्यकीर्ति ने आमिर खान के साथ तस्वीर साझा की है
 

Image Credit : सोशल मीडिया

तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने अपने फॉलोअर्स को जानकारी दी कि आमिर खान उनकी शादी की सालिगरह पर उनसे मिलने के लिए घर आए थे
 

Image Credit : सोशल मीडिया

विकास दिव्यकीर्ति ने लिखा, 'आज हमारी शादी की सालगिरह थी, छोटी सी पार्टी रखी थी परिवार और नदीकी दोस्तों के साथ! इत्तेफाक से प्यारे दोस्त आमिर खान दिल्ली में थे, हमारे बुलावे पर वो आए और सबका दिल जीतकर साथ ले गए' 
 

Image Credit : सोशल मीडिया

इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि आमिर जल्द विकास दिव्यकीर्ति की बोयपिक बनाने वाले हैं
 

Image Credit : सोशल मीडिया

हालांकि, अभी तक इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @raodyness

वहीं, कई लोग इस तस्वीर के वायरल होने के बाद विकास दिव्यकीर्ति को ट्रोल कर रहे हैं

Image Credit : इंस्टाग्राम

इस साल टीवीएफ से मिलेगा मनोरंजन का ट्रिपल डोज

सोशल मीडिया
Read Now