अमर उजाला
Fri, 29 March 2024
सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर 171' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया
'थलाइवर 171' का लोकेश कनगराज निर्देशित कर रहे हैं, जो रजनीकांत के साथ पहली बार काम कर रहे हैं
फर्स्ट लुक में रजनीकांत दाढ़ी वाले लुक में रग्ड शर्ट और चश्में में नजर आ रहे है, उनके हाथों में घड़ियों से बनी 'हथकड़ी' भी नजर आ रही है
दर्शकों के साथ-साथ अभिनेता धनुष की भी प्रतिक्रिया सामने आई है
धनुष ने एक्स पर रजनीकांत की 'थलाइवर 171' का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए इसे धमाकेदार बताया
गौरतलब है कि धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी हालांकि, कुछ समय पहले दोनों अलग हो गए थे
ऐसे में धनुष के इस पोस्ट को लेकर फैंस की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं
सांवले रंग के कारण इन हसीनाओं को झेलना पड़ा रिजेक्शन का दर्द