'थलाइवर 171' के फर्स्ट लुक पर धनुष की प्रतिक्रिया, कही यह बात

अमर उजाला

Fri, 29 March 2024

Image Credit : सोशल मीडिया

सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर 171' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया
 

Image Credit : Instagram

'थलाइवर 171' का लोकेश कनगराज निर्देशित कर रहे हैं, जो रजनीकांत के साथ पहली बार काम कर रहे हैं
 

Image Credit : instagram

फर्स्ट लुक में रजनीकांत दाढ़ी वाले लुक में रग्ड शर्ट और चश्में में नजर आ रहे है, उनके हाथों में घड़ियों से बनी 'हथकड़ी' भी नजर आ रही है
 

Image Credit : social media

दर्शकों के साथ-साथ अभिनेता धनुष की भी प्रतिक्रिया सामने आई है
 

Image Credit : social media

धनुष ने एक्स पर रजनीकांत की 'थलाइवर 171' का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए इसे धमाकेदार बताया
 

Image Credit : social media

गौरतलब है कि धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी हालांकि, कुछ समय पहले दोनों अलग हो गए थे
 

Image Credit : social media

ऐसे में धनुष के इस पोस्ट को लेकर फैंस की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं

Image Credit : social media

सांवले रंग के कारण इन हसीनाओं को झेलना पड़ा रिजेक्शन का दर्द

सोशल मीडिया
Read Now