अमर उजाला
Mon, 12 May 2025
अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।
इस फिल्म से अनुपम निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट नजर आने वाली है।
अनुपम खेर ने आज फिल्म की स्टारकास्ट में एक और अभिनेता का स्वागत किया है। ‘तन्वी द ग्रेट’ में अब एक्ट नासिर की एंट्री हुई है जो फिल्म में ब्रिगेडियर केएन राव की भूमिका निभाएंगे।
इससे पहले अनुपम खेर ने फिल्म में अभिनेता बोमन ईरानी का स्वागत किया था, जो रजा साहब के किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के अभिनेता इयान ग्लेन भी नजर आएंगे। वो फिल्म में माइकल सिमंस की भूमिका निभाएंगे।
अुनपम खेर की पहली निर्देशित फिल्म में उनके दोस्त जैकी श्रॉफ भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगे। वो फिल्म में ब्रिगेडियर जोशी का किरदार निभाएंगे।
रोजा और बॉम्बे जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता अरविंद स्वामी अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ में मेजर श्रीनिवासन की भूमिका निभाएंगे।
इस लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म में पल्लवी जोशी विद्या रैना की भूमिका में नजर आएंगी।
टीवी से फिल्मों में एंट्री करने वाले अभिनेता करन ठक्कर भी अनुपम खेर की फिल्म में कैप्टन समर रैना के किरदार में दिखाई देंगे।
फिल्म में शुभांगी दत्त प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। जो तन्वी का किरदार निभा रही हैं।
वन पीस में करिश्मा शर्मा ने दिए जबरदस्त पोज, यूजर हुए हैरान