श्रिया सरन से पहले डांस नंबर से धमाल मचा चुकी हैं ये अभिनेत्रियां

अमर उजाला

Sat, 30 November 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम @shriya_saran1109

सूर्या 44 में सुपरस्टार सूर्या के साथ श्रिया सरन डांस नंबर करती दिखेंगी
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @shriya_saran1109

श्रिया से पहले भी कई अभिनेत्रियां डांस नंबर से सुर्खियां बटोर चुकी हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @shriya_saran1109

'पुष्पा 2' में इस बार श्रीलीला डांस नंबर करती नजर आएंगी
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

तमन्ना भाटिया सुपरहिट फिल्म 'केजीएफ' में तेलुगू गाने 'जोइक' में आइटम डांस किया था, फिर वे 'स्त्री 2' में 'आज की रात' में दिखीं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @tamannaahspeaks

पूजा हेगड़े का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, अभिनेत्री ने फिल्म 'रंगस्थलम' में अपने डांस से तहलका मचा दिया था
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

सामंथा ने 'पुष्पा' के मशहूर गाने 'ऊ अंटवा' में अपने डांस से स्टेज पर आग लगा दी थी
 

Image Credit : इंस्टाग्राम@samantharuthprabhuoffl

प्रियामणि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में अपने डांस मूव्स दिखा चुकी हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

नोरा फतेही भी प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' समेत कई फिल्मों में डांस कर तहलका मचा चुकी हैं

Image Credit : इंस्टाग्राम @norafatehi

तापसी की दिलकश अदाओं पर दिल हार बैठे फैंस, मौनी ने बढ़ाया पारा

इंस्टाग्राम
Read Now