श्वेता तिवारी के बॉस लेडी लुक और निया शर्मा के देसी अवतार ने खींचा ध्यान श्वेता तिवारी, पलक तिवारी, निया शर्मा और सनी लियोनी समेत कई अभिनेत्रियां आज अपने लुक के चलते सुर्खियों में बनी रहीं आइए देखते हैं कि आज किस अभिनेत्री का कैसा अवतार देखने को मिला सनी लियोनी ने अपनी ग्रीन मिनी ड्रेस से फैंस का दिल धड़काया हंसिका हरे रंग की एक पारंपरिक पोशाक में बलखाती हुई नजर आईं सोशल मीडिया सनसनी उर्फी जावेद आज फिर हॉट अवतार में दिखाई दीं श्वेता तिवारी के बॉस लेडी लुक ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा श्वेता की बेटी पलक तिवारी आज कैजुअल लुक दिखाई दीं और उनकी मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया निया शर्मा सबसे निराले लुक में दिखीं, उन्हें बनारसी साड़ी में देखा गया, जिसके साथ-साथ उन्होंने फूलों की माला भी पहनी हुई थी प्रिया बनर्जी को अपने प्रेमी प्रतीक बब्बर के साथ डेटिंग के चार साल का जश्न मनाते हुए देखा गया प्रिया गुलाबी रंग की ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं ्