अमर उजाला
Thu, 29 May 2025
कुछ हफ्ते पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अभिनेत्री अवनीत कौर की इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लाइक कर दी थी। इसके बाद इस मामले की खूब चर्चा हुई थी।
हालांकि, इस मामले पर विराट ने सफाई दी थी कि ये इंस्टाग्राम में किसी ग्लिच के कारण ऐसा हुआ था।
इस विवाद के चलते अवनीत कौर के इंस्टाग्राम पर लगभग 2 मिलयन फॉलोअर्स बढ़ गए थे, जिसे कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था।
अब इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।
एक्ट्रेस ने अपने आपको विराट और अनुष्का का फैन बताते हुए कहा कि वह बहुत दुखद घटना थी।
उन्होंने कहा कि आज लोग इतने खाली हैं कि वो कुछ भी कर सकते हैं। लोगों ने ये तक पता लगा लिया कि अवनीत कौर के इंस्टाग्राम पर दो मिलयन फॉलोअर्स बढ़ें हैं।
आगे उन्होंने कहा कि कोई किसी की फोटो लाइक करें या ना करें, इसका हम पर प्रभाव ही नहीं होना चाहिए।
इसके अलावा अभिनेत्री ने कहा कि कभी-कभी इंस्टाग्राम पर गलती से आपके दोस्त भी अनफॉलो हो जाते हैं। मतलब कोई सेलेब्रिटी है, तो आप उनकी खबर बना देंगे, ये उनके साथ नुकसान है।
अंत में रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि विराट जैसा व्यक्तित्व होने पर आप नजर में आ जाते हैं कि आप किसे फॉलो कर रहें या किसे नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोग ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर ही बिता रहे हैं।
'हाउसफुल 5' की रिलीज से पहले जैकलीन फर्नांडीज ने दिए किलर पोज