पर्दे पर आने से पहले एयर होस्टेस थीं ये टीवी हसीनाएं टीवी की कई जानी-मानी अभिनेत्रियां अभिनय में कदम रखने से पहले एयर होस्टेस थीं जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ टीवी में आने से पहले एयर होस्टेस थीं दीपिका कक्कड़ ने तीन साल तक एयर होस्टेस का काम किया था अभिनेत्री नेहा सक्सेना ने एक्टिंग में आने से पहले एयर होस्टेस के तौर पर काम किया है नंदिनी सिंह भी अभिनय में कदम रखने से पहले एयरलाइंस में सपोर्टर एयर होस्टेस थीं एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी भी पहले एविएशन इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं ...