एथनिक ड्रेस में अदा शर्मा ने दिए शानदार पोज

अमर उजाला

Wed, 22 October 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम @adah_ki_adah

अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम @adah_ki_adah

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने एथनिक ड्रेस में कई लाजवाब पोज दिए हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम @adah_ki_adah

तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस से गणित का एक सवाल पूछा है।

Image Credit : इंस्टाग्राम @adah_ki_adah

कई यूजर्स अदा की तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं और उनके सवाल का जवाब दे रहे हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम @adah_ki_adah

एक यूजर ने कहा है 'चंद्रमुखी लग रही हो।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'आपको शाहरुख के साथ आना चाहिए।'

Image Credit : इंस्टाग्राम @adah_ki_adah

अदा शर्मा साल 2008 में फिल्म '1920' में नजर आई थीं।

Image Credit : इंस्टाग्राम @adah_ki_adah

आखिरी बार उन्हें हिंदी फिल्म 'तुमको मेरी कसम (2025)' में देखा गया था।

Image Credit : इंस्टाग्राम @adah_ki_adah

साल 2026 में वह फिल्म 'हातक' का हिस्सा होंगी।

Image Credit : इंस्टाग्राम @adah_ki_adah

एथनिक ड्रेस में नरगिस फाखरी ने दिखाई अदाएं

इंस्टाग्राम @nargisfakhri
Read Now