गपशप को लेकर हुई अजय और तब्बू में प्यारी नोकझोंक

अमर उजाला

Thu, 13 June 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम @ tabutiful @ ajaydevgn

अभिनेत्री तब्बू और अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म ‘औरों में कहा दम था’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @ tabutiful

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान तब्बू ने अजय देवगन के गपशप की आदत के बारे में बात की

 

Image Credit : इंस्टाग्राम @ tabutiful

वहीं, अजय देवगन ने कहा कि तब्बू सेट पर अक्सर गर्म मौसम और अन्य मुद्दों पर बात करती हैं

 

Image Credit : इंस्टाग्राम @ ajaydevgn

इसके जवाब में तब्बू ने कहा कि अजय देवगन भी खूब गपशप करते हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @ tabutiful

हालांकि, अजय ने तुरंत इससे इनकार कर दिया और कहा कि वो इन सब चीजों में नहीं शामिल होते हैं

 

Image Credit : इंस्टाग्राम @ ajaydevgn

अभिनेत्री ने तुरंत इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मुझसे हर चीज के बारे में पूछते हैं

 
Image Credit : इंस्टाग्राम @ tabutiful

ट्रेलर लॉन्च के दौरान दोनों के बीच प्यारी सी नोकझोंक देखने को मिली

 

Image Credit : इंस्टाग्राम @ tabutiful

बता दें कि ‘औरों में कहा दम था’ 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Image Credit : इंस्टाग्राम @ tabutiful

अवनीत की तस्वीरें देख तंग हुए फैंस, बोले- अब तो रहम कीजिए!

इंस्टाग्राम
Read Now