अमर उजाला
Thu, 13 June 2024
अभिनेत्री तब्बू और अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म ‘औरों में कहा दम था’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान तब्बू ने अजय देवगन के गपशप की आदत के बारे में बात की
वहीं, अजय देवगन ने कहा कि तब्बू सेट पर अक्सर गर्म मौसम और अन्य मुद्दों पर बात करती हैं
इसके जवाब में तब्बू ने कहा कि अजय देवगन भी खूब गपशप करते हैं
हालांकि, अजय ने तुरंत इससे इनकार कर दिया और कहा कि वो इन सब चीजों में नहीं शामिल होते हैं
ट्रेलर लॉन्च के दौरान दोनों के बीच प्यारी सी नोकझोंक देखने को मिली
बता दें कि ‘औरों में कहा दम था’ 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
अवनीत की तस्वीरें देख तंग हुए फैंस, बोले- अब तो रहम कीजिए!