अमर उजाला
Fri, 22 November 2024
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन ने इंडस्ट्री में अपने 33 साल पूरे कर लिए हैं
इस मौके पर उन्होने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए आभार जताया है
अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ की थीम अपनाते हुए तस्वीर के एक तरफ फूल और दूसरी ओर कांटा दिखाया
फूल और कांटे के बीच फिल्म के आइकॉनिक सीन (दो बाइकों पर सवार अजय देवगन) की क्ले की मूर्ति है।
अजय ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “फूल और कांटे (मेरा पसंदीदा लेकिन डरावना) में एंट्री से लेकर आज वो सबकुछ जिसके लिए मैं खड़ा हूं, यह यात्रा असाधारण से कम नहीं रही है हर ताली, जयकार और प्यार से भरे पलों के लिए, हमेशा शुक्रिया”
पोस्ट के साझा करते ही कमेंट सेक्शन में प्रशंसकों ने अजय की जमकर तारीफ की
परफेक्ट फिगर के लिए अनन्या जिम में बहा रहीं पसीना