अमर उजाला
Tue, 2 April 2024
अजय देवगन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा नाम है, जिसने बेमिसाल अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बना ली है
अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन है और अपनी मां के कहने पर उन्होंने अपना नाम 'अजय' रख लिया था
फिल्म 'फूल और कांटे' की सफलता के बाद अजय देवगन की एक्शन हीरो के रूप में छवि बन गई
साल 1998 में अजय देवगन को महेश भट्ट की फिल्म 'जख्म' में काम करने का मौका मिला था
अजय के करियर में उनकी जोड़ी अभिनेत्री काजोल के साथ खूब जमी, ये दोनों सबसे पहले फिल्म हलचल (1995) में एकसाथ नजर आए
पंचायत ही नहीं, ये सीरीज भी हैं छोटे शहरों पर आधारित