अमर उजाला
Wed, 23 August 2023
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं
'गदर 2' की शानदार सक्सेस के बीच खबरें आ रही थी कि सनी देओल का बंगला नीलाम होगा
56 करोड़ रुपये के कर्ज की वसूली के लिए सनी देओल के जुहू स्थित घर की नीलामी की जाएगी
हालांकि इस स्टेटमेंट के एक दिन बाद बैंक ने नोटिस वापस ले लिया और दावा किया कि ये कोई टेक्निकल खराबी थी
अब ये खबरें सामने आईं है कि सनी देओल के जुहू स्थित घर को बचाने के लिए लोन का एक 'बड़ा हिस्सा' चुकाने में अक्षय कुमार ने मदद की है
वहीं अब इन रुमर्स पर अक्षय की टीम ने रिएक्शन दिया है कि ऐसे सभी दावे बिल्कुल झूठ हैं
ये कपल्स बन सकते हैं 'बिग बॉस 17' शो का हिस्सा