'केसरी 2' पर बरस रहा दर्शकों का प्यार, 'जाट' खस्ता हाल, जानिए कलेक्शन

अमर उजाला

Wed, 30 April 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम

सिनेमाघरों में सनी देओल की फिल्म 'जाट' और अक्षय कुमार-आर माधवन की 'केसरी 2' लगी हैं

Image Credit : एक्स
सनी देओल की 'जाट' ने सिनेमाघरों में आज 21 दिन पूरे कर लिए हैं और इसका कलेक्शन देखकर लग रहा है कि अब यह जल्द विदा ले लेगी
Image Credit : यूट्यूब

'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी, कल मंगलवार को 20वें दिन फिल्म ने करीब 70 लाख रुपये कमाए
 

Image Credit : एक्स

वहीं, आज बुधवार को इसकी कमाई में और गिरावट दर्ज हुई है, आज 21वें दिन इसने सिर्फ 50 लाख रुपये कमाए हैं
 

Image Credit : एक्स

जाट का टोटल कलेक्शन 86.85 करोड़ रुपये ही हुआ है, 100 करोड़ी क्लब में शामिल होना भी इसके लिए मुश्किल हो रहा है
 

Image Credit : यूट्यूब
वहीं, 'केसरी 2' की बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ है, कल 12वें दिन फिल्म ने 2.65 करोड़ रुपये कमाए थे
 
Image Credit : इंस्टाग्राम

वहीं, आज बुधवार को 21वें दिन दो करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है
 

Image Credit : यूट्यूब वीडियो ग्रैब
फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 72.80  करोड़ रुपये हो चला है
Image Credit : इंस्टाग्राम-@dharmamovies

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में बैन पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट

इंस्टाग्राम
Read Now