अमर उजाला
Mon, 9 June 2025
अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 32 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो एक दिन के हिसाब से अब तक का सबसे ज्यादा है।
फिल्म 'हाउसफुल 5' ने अब तक कुल 87 करोड़ कमा लिए हैं। इसी तरह से चलें तो फिल्म जल्द 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने पहले दिन भारत में करीब 24 करोड़ का कारोबार किया था।
दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़कर 31 करोड़ हो गई, जिसके बाद वीकेंड पर एक बार फिर इजाफा देखने को मिला।
फिल्म को अब तक क्रिटिक्स की तरफ से मिले-जुले रिएक्शन्स मिले हैं। फिल्म जहां कुछ लोगों को एंटरटेन कर रही है तो वहीं कुछ लोग इसकी बुराई भी कर रहे हैं।
फिल्म में लंबी चौड़ी स्टारकास्ट देखने को मिल रही है। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार इसमें नजर आ रहे हैं।
वीकएंड पर कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ धराशाई, कमाई में दिखी भारी गिरावट