जैस्मीन ने लुटाया अली पर प्यार, दिया सर्वगुण संपन्न लड़के का खिताब! जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी की मशहूर जोड़ियों में से एक हैं अक्सर जैस्मिन भसीन और अली गोनी को एक साथ स्पॉट किया जाता है आज जैस्मिन भसीन और अली गोनी एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए साथ पहुंचे पैपराजी से बातें करते हुए जैस्मिन भसीन ने कहा, 'अली सर्वगुण संपन्न लड़का है' साथ ही साथ उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि घर पर अली ही खाना बनाते हैं गोल्डन रंग के गाउन में जैस्मीन बहुत प्यारी लग रही थीं aswdsw