करीना के चैट शो में शामिल होंगी आलिया भट्ट और किरण राव

अमर उजाला

Mon, 30 September 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम @kareenakapoorkhan

करीना कपूर ने आज महबूब स्टूडियो में अपनी भाभी व अभिनेत्री आलिया भट्ट और निर्देशक किरण राव के साथ चैट शो की शूटिंग की
 

Image Credit : इंस्टाग्राम@kareenakapoorkhan

करीना कपूर के चैट शो 'व्हाट वीमेन वांट' का यह पांचवा सीजन है, किरण-आलिया के अलावा उन्होंने भुवन बाम के साथ भी एक एपिसोड शूट किया है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @ kareenakapoorkhan

आलिया मुस्कुराते हुए पैपराजी के सामने पोज दे रही थीं, वह पूरी तरह काले रंग की पोशाक में बहुत खूबसूरत लग रही थीं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @aliaabhatt

किरण ने सफेद टॉप को नीले रंग की स्कर्ट के साथ पहना है, उन्होंने भी पैपराजी के लिए जमकर पोज दिए
 

Image Credit : इंस्टाग्राम- किरण राव

किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @raodyness

करीना के चैट शो में आलिया 'जिगरा' और भुवन बाम 'ताजा खबर 2' का प्रचार करेंगे

Image Credit : इंस्टाग्राम @bhuvan.bam22

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के साथ ‘मिथुन दा’ को मिलेगी इतनी धनराशि

इंस्टाग्राम
Read Now