कंगना रणौत की मां का किरदार निभा चुकी हैं अलका कौशल अलका कौशल आज अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं अभिनेत्री अलका न सिर्फ हिंदी बल्कि मराठी टीवी और फिल्मों में भी कमा कर चुकी हैं उन्होंने तुम पुकार लो, मंजिले अपनी-अपनी, जैसी कई सीरियल्स में काम किया है मगर अलका को सीरियल 'कुबूल है' और 'कुमकुम' से पहचान मिली थी उन्होंने फिल्म क्वीन में कंगना रणौत यानी रानी की मां का किरदार अदा किया था अभिनेत्री बजरंगी भाईजान और वीरे दी वेडिंग में भी नजर आ चुकी हैं ...