'पुष्पा 2' ने तोड़ा 'आरआरआर' से लेकर 'केजीएफ 2' तक का रिकॉर्ड

अमर उजाला

Thu, 5 December 2024

Image Credit : एक्स

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल आज 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे ब्लॉकबस्टर प्रतिक्रियाएं मिलीं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम-@alluarjunonline

वहीं, फिल्म के पहले दिन के कमाई के आंकड़ें सामने आ गए हैं, आज ही इसने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए
 

Image Credit : इंस्टाग्राम@alluarjunonline

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' ने पहले दिन 165 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है
 

Image Credit : यूट्यूब

'पुष्पा 2' एसएस राजामौली की 'आरआरआर' के रिकॉर्ड को भी तोड़ चुकी है, जो अब तक सबसे ऊपर थी
 

Image Credit : इंस्टाग्राम@jrntr

'आरआरआर' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 133 करोड़ रुपये की कमाई की थी
 

Image Credit : एक्स

'पुष्पा 2' ने प्रभास की 'बाहुबली 2' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 121 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ दूसरे स्थान पर थी
 

Image Credit : यूट्यूब

यश की केजीएफ 2 ने पहले दिन 116 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो अब 'पुष्पा 2' से पिछड़ गई
 

Image Credit : एक्स

यहां तक कि पुष्पा 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्म 'जवान' को भी पछाड़ा, जिसने 65.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी

Image Credit : इंस्टाग्राम@jawanmovie

'पुष्पा 2' ने रणबीर कपूर की 'एनिमल' को भी मात दी, जिसने पहले दिन 54.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी

Image Credit : इंस्टाग्राम@__ranbir_kapoor_official__

शाहरुख-सलमान से गले मिले रणवीर, CM के शपथ ग्रहण में पहुंचे सितारे

PTI
Read Now