राज निदिमोरु की पत्नी ने फिर शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, डायरेक्टर संग नजर आईं सामंथा

अमर उजाला

Wed, 9 July 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम

हाल ही में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की, जिसमें डायरेक्टर राज निदिमोरु भी नजर आए। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम @samantharuthprabhuoffl

एक तस्वीर में सामंथा और राज बांहों में बांहें डाले नजर आए। इनकी डेटिंग की अफवाहों के बीच यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम

सामंथा और राज की वायरल तस्वीरों के बीच डायरेक्टर की पत्नी श्यामली डे भी इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट साझा की। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि राज और श्यामली डे ऑफिशियल अलग हुए या नहीं। 

Image Credit : इंस्टाग्राम@shhyamalide

अपनी पोस्ट में श्यामली डे ने एक पेज शेयर किया, जिसमें जिंदगी जीने के गोल्डन रूल्स लिखे थे। इसमें हर धर्म का नजरिया शामिल था। सभी धर्म एक ही बात कहते हैं कि ऐसा कुछ किसी के साथ ना करें कि जब वो आपके साथ हो तो आपको दर्द हो। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@shhyamalide

क्या यह क्रिप्टिक पोस्ट राज निदिमोरु की पत्नी ने डायरेक्टर और सामंथा को लेकर की है या यह महज एक इत्तेफाक है। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम

पहले भी जब सामंथा अपनी और राज की तस्वीरें शेयर करती थीं तो कुछ घंटों बाद श्यामली डे क्रिप्टिक पोस्ट जरूर करती थीं। यह सिलसिला इस बार भी जारी है। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@samantharuthprabhuoffl

सामंथा रूथ के करियर फ्रंट की बात करें तो वह राज निदिमोरु का ही एक प्रोजेक्ट कर रही हैं। यह एक सीरीज है, जिसका नाम ‘रक्त ब्रह्मांड’ है।

Image Credit : इंस्टाग्राम @samantharuthprabhuoffl

सोनाली बेंद्रे का बोल्ड लुक, साड़ी में मानुषी का स्टाइलिश अंदाज, देखिए तस्वीरें

इंस्टाग्राम
Read Now