अमर उजाला
Wed, 9 July 2025
हाल ही में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की, जिसमें डायरेक्टर राज निदिमोरु भी नजर आए।
एक तस्वीर में सामंथा और राज बांहों में बांहें डाले नजर आए। इनकी डेटिंग की अफवाहों के बीच यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।
सामंथा और राज की वायरल तस्वीरों के बीच डायरेक्टर की पत्नी श्यामली डे भी इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट साझा की। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि राज और श्यामली डे ऑफिशियल अलग हुए या नहीं।
अपनी पोस्ट में श्यामली डे ने एक पेज शेयर किया, जिसमें जिंदगी जीने के गोल्डन रूल्स लिखे थे। इसमें हर धर्म का नजरिया शामिल था। सभी धर्म एक ही बात कहते हैं कि ऐसा कुछ किसी के साथ ना करें कि जब वो आपके साथ हो तो आपको दर्द हो।
क्या यह क्रिप्टिक पोस्ट राज निदिमोरु की पत्नी ने डायरेक्टर और सामंथा को लेकर की है या यह महज एक इत्तेफाक है।
पहले भी जब सामंथा अपनी और राज की तस्वीरें शेयर करती थीं तो कुछ घंटों बाद श्यामली डे क्रिप्टिक पोस्ट जरूर करती थीं। यह सिलसिला इस बार भी जारी है।
सामंथा रूथ के करियर फ्रंट की बात करें तो वह राज निदिमोरु का ही एक प्रोजेक्ट कर रही हैं। यह एक सीरीज है, जिसका नाम ‘रक्त ब्रह्मांड’ है।
सोनाली बेंद्रे का बोल्ड लुक, साड़ी में मानुषी का स्टाइलिश अंदाज, देखिए तस्वीरें