अमर उजाला
Thu, 18 April 2024
इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है
फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने चमकीला और परिणीति चोपड़ा ने चमकीला की पत्नी अमरजोत का किरदार निभाया
कई सितारे फिल्म और कलाकारों की अदाकारी की सराहना कर रहे हैं, अब अनन्या पांडे ने भी फिल्म की तारीफ की
अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म से एक तस्वीर साझा की, उन्होंने इसकी सराहना करते हुए इसे खूबसूरत बताया
उन्होंने इम्तियाज, परिणीति, दिलजीत, आर रहमान और पूरी कास्ट और क्रू की ताली बजाते हुए सराहना की
इससे पहले तृप्ति डिमरी, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, राजकुमार राव सहित कई सितारे भी 'चमकीला' की तारीफ कर चुके हैं
सात दिन में मैदान-BMCM ने की कितनी कमाई? अन्य फिल्मों का भी जानें हाल