अमर उजाला
Mon, 30 June 2025
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा की 1981 में आई सुपरहिट फिल्म ‘उमराव जान’ इन दिनों री-रिलीज होकर सिनेमाघरों में लगी हुई है।
अब अभिनेत्री अनन्या पांडे ने इस फिल्म को सपोर्ट करते हुए रेखा के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें नई और पुरानी तस्वीरें शामिल हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन में लिखा है, ‘रे आंटी के लिए। आगे देखिए कुछ भी नहीं बदला है। उमराव जान थिएटर्स में लगी हुई है।’
पोस्ट की पहली तस्वीर में अनन्या रेखा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। ये तस्वीर हाल ही में हुई उमराव जान की री-रिलीज की स्क्रीनिंग की है।
इसके अलावा एक थ्रोबैक तस्वीर में छोटी सी अनन्या उमराव जान के पोस्टर में रेखा की तस्वीर के पास खड़ी हैं।
जबकि एक और तस्वीर में रेखा छोटी सी अनन्या को गोद में लिए बैठी हैं। रेखा काफी खुश नजर आ रही हैं।
अनन्या ने एक तस्वीर थिएटर की स्क्रीन की शेयर की है। जिसमें उमराव जान के ही एक सीन में रेखा दिख रही हैं।
वहीं एक तस्वीर में रेखा पिंक कलर की साड़ी में हैवी ज्वेलरी पहने पोज दे रही हैं।
इस दौरान अनन्या ने पोस्ट में कई अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं। इनमें वो व्हाइट कलर के गाउन में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
कानों में बड़े झाले पहने और बालों में लाल गुलाब लगाए अनन्या काफी स्टनिंग लग रही हैं।
'एफ1' को मिला वीकएंड का बड़ा फायदा, कमा डाले इतने करोड़