'कच्चा बादाम गर्ल' ने शुरू किया अपना बिजनेस, सैलून की बनीं मालकिन

अमर उजाला

Thu, 13 June 2024

Image Credit : सोशल मीडिया

अंजलि अरोड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं
 

Image Credit : सोशल मीडिया

अंजलि के रील वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं और उन्हें इसके लिए ढेर सारा प्यार भी मिलता है
 

Image Credit : सोशल मीडिया

अब हाल ही में, अंजलि ने दिल्ली में अपना एक सैलून खोला है, जिसका नाम AATIVA रखा है
 

Image Credit : सोशल मीडिया

अंजलि ने अपने इंस्टा स्टोरीज के जरिए अपने फैंस को इसकी सूचना दी है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम-@anjimaxuofficially

बता दें कि इससे पहले अंजलि ने एक आलीशान घर भी खरीदा था, इसके अलावा उनके पास एक लग्जरी कार भी है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम-@anjimaxuofficially

फैंस अंजलि की इस उपलब्धि पर उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं

Image Credit : इंस्टाग्राम-@anjimaxuofficially

पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं हिंदी सिनेमा के ये दिग्गज सितारे

एक्स
Read Now