अमर उजाला
Sat, 7 September 2024
कई टीवी स्टार्स ने बड़े परदे पर खूब नाम कमाया है, लेकिन कुछ धुरंधर ऐसे भी हैं, जिन पर टीवी छोड़ फिल्मों की तरफ जाने का फैसला भारी पड़ गया और अब काम नहीं मिल रहा
टीवी पर 'कसम से' शो से लोकप्रिय हुईं प्राची देसाई ने छोटे पर्दे को अलविदा कह कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं मिल सकी, जैसा रुतबा टीवी पर रहा
शो कहीं तो होगा से राजीव खंडेलवाल रातोंरात टीवी के सुपरस्टार बन गए थे, फिर उन्होंने फिल्मों का रुख किया और वैसा आकर्षण उनका इस बड़े परदे की दुनिया में नहीं है
छोटे परदे पर अच्छा खासा करियर छोड़ फिल्मों की तरफ जाने वालों में एजाज खान भी शामिल हैं, लेकिन बड़े परदे की बड़ी दुनिया में वे कहीं गुम हो गए
कहीं तो होगा कि कशिश तो आपको याद होगी? जी हां, टीवी की फेमस एक्ट्रेस आमना शरीफ ने भी फिल्मों का रुख किया, लेकिन बॉलीवुड की खातिर उन्होंने टीवी का करियर छोड़ दिया और यहां उनकी पहचान भी कहीं खो गई
कमल हासन ने फराह खान की इस फिल्म में काम करने से कर दिया था मना