अंकिता लोखंडे बनीं महारानी, सज-धज कर साझा की तस्वीरें

अमर उजाला

Fri, 7 November 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम- @lokhandeankita

टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। 

Image Credit : इंस्टाग्राम- @lokhandeankita

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम- @lokhandeankita

अभिनेत्री इस ड्रेस में किसी महारानी की तरह लग रही हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम- @lokhandeankita

इसमें अभिनेत्री दूसरी तरफ देखती हुई नजर आ रही हैं। 

Image Credit : इंस्टाग्राम- @lokhandeankita

इस तस्वीर में अभिनेत्री अपने बालों में मांग टीका लगाए दिख रही हैं। 

Image Credit : इंस्टाग्राम- @lokhandeankita

इसमें अभिनेत्री आंख बंद कर पोज देते हुए फोटो क्लिक करा रही हैं। 

Image Credit : इंस्टाग्राम- @lokhandeankita

इस पोस्ट को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'नॉट रूल्ड, रूलिंग।

Image Credit : इंस्टाग्राम- @lokhandeankita

सभी तस्वीरों को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'हीरामंडी 2 कन्फर्म कर लो भंसाली जी।'

Image Credit : इंस्टाग्राम- @lokhandeankita

अकिंता लोखंडे को टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से काफी पहचान मिली थी।

Image Credit : इंस्टाग्राम- @lokhandeankita

एग्स फ्रीज करवाएंगी शहनाज, मां बनने को लेकर कही बड़ी बात

इंस्टाग्राम@shehnaazgill
Read Now