अमर उजाला
Sat, 5 October 2024
अनुज सचदेवा आज यानी 5 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं
'सबकी लाडली बेबो' से अनुज सचदेवा को छोटे पर्दे पर प्रसिद्धि हासिल हुई
अनुज सचदेवा को इसके बाद 'स्वरागिनी', 'ध्रुव तारा- समय सदी से परे', 'वो तो है अलबेला' जैसे धारावाहिक में भी देखा गया था
अनुज की ओटीटी सीरीज बिन बुलाए 'मेहमान सीजन 2' में डेब्यू किया है
अनुज को रिएलिटी शो रोडीज, नच बलिए सीजन 9 में भी देखा गया था
नच बलिए सीजन 9 में अनुज सचदेवा उर्वशी ढोलकिया के साथ नजर आए थे
ग्लैमर की दुनिया में आते ही छा गए थे अनिल देवगन, 31 की उम्र में थम गया था दिल