अमर उजाला
Sun, 30 November 2025
हाल ही में अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में बताया कि नसीरुद्दीन शाह ने उनसे माफी मांगी है।
आखिर किस बात के लिए नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम से माफी मांगी है, जानिए?
हाल ही में अनुपम खेर ने समदीश के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू कहा कि नसीरुद्दीन शाह ने उनसे पर्सनली माफी मांगी है। दोनों की मुलाकात एचडी पाठक की प्रार्थना सभा में हुई थी। वहां पर नसीरुद्दीन ने कहा, ‘सॉरी यार।’
यह सॉरी नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को साल 2020 में कहे गए अपशब्दों के लिए कहा था। उन्होंने उस वक्त अनुपम को जोकर कहा था।
हालिया इंटरव्यू में अनुपम ने कहा, ‘’मैं (नसीरुद्दीन शाह) अब भी उनकी बहुत इज्जत करता हूं। वह कभी-कभी मेरे बारे में गलत बातें करते हैं। हम हाल ही में मिले थे, जहां उन्होंने माफी मांगी और कहा, ‘सॉरी, यार। उन्होंने मुझे गले लगाया, क्योंकि मैं हमेशा उन्हें गले लगाता हूं।’
अनुपम खेर आगे कहते हैं, ‘मैं सच में उन्हें बहुत पसंद करता हूं। वह उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने मुझे एक्टिंग करने के लिए इंस्पायर किया। पैरेलल सिनेमा में उनसे बड़ा स्टार कोई नहीं है। फिर भी मुझे लगता है कि उनके अंदर एक तरह की कड़वाहट है जो मुझे टारगेट करती है।’
अनुपम खेर के करियर फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ रिलीज हुई। इसके अलावा वह फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में भी नजर आए।
दीप्ति नवल ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि, लिखी ये बात