अनुपम खेर से नसीरुद्दीन शाह ने क्यों मांगी माफी?

अमर उजाला

Sun, 30 November 2025

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

हाल ही में अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में बताया कि नसीरुद्दीन शाह ने उनसे माफी मांगी है।  

 

Image Credit : इंस्टाग्राम @anupampkher

आखिर किस बात के लिए नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम से माफी मांगी है, जानिए? 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम @anupampkher

हाल ही में अनुपम खेर ने समदीश के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू कहा कि नसीरुद्दीन शाह ने उनसे पर्सनली माफी मांगी है। दोनों की मुलाकात एचडी पाठक की प्रार्थना सभा में हुई थी। वहां पर नसीरुद्दीन ने कहा, ‘सॉरी यार।’ 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@anupampkher

यह सॉरी नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को साल 2020 में कहे गए अपशब्दों के लिए कहा था। उन्होंने उस वक्त अनुपम को जोकर कहा था।  

 

Image Credit : इंस्टाग्राम

हालिया इंटरव्यू में अनुपम ने कहा, ‘’मैं (नसीरुद्दीन शाह) अब भी उनकी बहुत इज्जत करता हूं। वह कभी-कभी मेरे बारे में गलत बातें करते हैं। हम हाल ही में मिले थे, जहां उन्होंने माफी मांगी और कहा, ‘सॉरी, यार। उन्होंने मुझे गले लगाया, क्योंकि मैं हमेशा उन्हें गले लगाता हूं।’  

 

Image Credit : इंस्टाग्राम

अनुपम खेर आगे कहते हैं, ‘मैं सच में उन्हें बहुत पसंद करता हूं। वह उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने मुझे एक्टिंग करने के लिए इंस्पायर किया। पैरेलल सिनेमा में उनसे बड़ा स्टार कोई नहीं है। फिर भी मुझे लगता है कि उनके अंदर एक तरह की कड़वाहट है जो मुझे टारगेट करती है।’  

 

Image Credit : इंस्टाग्राम

अनुपम खेर के करियर फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ रिलीज हुई। इसके अलावा वह फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में भी नजर आए। 

Image Credit : इंस्टाग्राम @anupampkher

दीप्ति नवल ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि, लिखी ये बात

इंस्टाग्राम
Read Now