अपारशक्ति और आकृति की शादी को हुए 10 साल, डांस क्लास में हुई थी मुलाकात
अमर उजाला
Sat, 7 September 2024
Image Credit : इंस्टाग्राम @aakritiahuja
बॉलीवुड अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने आज ही के दिन आकृति आहूजा से शादी की थी
Image Credit : इंस्टाग्राम @aakritiahuja
दोनों ने 7 सितंबर, 2014 को शादी रचाई थी
Image Credit : इंस्टाग्राम @aakritiahuja
दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ में एक डांस क्लास के दौरान हुई थी, धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ता गया और फिर उन्होंने शादी कर ली
Image Credit : इंस्टाग्राम @aakritiahuja
आकृति आहूजा एक व्यवसायी महिला हैं और आईएसबी से पढ़ाई कर चुकी हैं
Image Credit : इंस्टाग्राम @aakritiahuja
अगस्त 2021 में दोनों एक बेटी 'अर्जोई' के माता-पिता बने थे
Image Credit : इंस्टाग्राम @aakritiahuja
अपारशक्ति खुराना की बात करें तो वो हाल ही में, 'स्त्री 2' फिल्म में अहम भूमिका में नजर आए हैं, इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया और वो जल्द ही 'बर्लिन' फिल्म में भी दिखाई देंगे
Image Credit : इंस्टाग्राम @aakritiahuja
'पृथ्वी थिएटर' की संस्थापक थीं जेनिफर कपूर, शशि कपूर की थीं हमसफर