बंद नहीं हुई 'अपने 2'! निर्माता ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा अपडेट

अमर उजाला

Fri, 28 November 2025

Image Credit : यूट्यूब

अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद खबरें आईं कि 'अपने 2' अब कभी नहीं बनेगी।

Image Credit : यूट्यूब

इससे धर्मेंद्र के फैंस निराश थे। अब निर्माता दीपक मुकुट ने बताया है कि 'अपने 2' पर काम हो रहा है।

Image Credit : यूट्यूब

फिल्म 'अपने' (2007) में धर्मेंद्र के साथ सनी देओल और बॉबी देओल थे। अब इसके सीक्वल बनाने की बात की जा रही है।

Image Credit : यूट्यूब

दीपक मुकुट ने टाइम्स नाउ से कहा 'लोगों को अफवाहें फैलाना बंद करना होगा। फिल्म बंद नहीं हुई है।'

Image Credit : यूट्यूब

उन्होंने आगे कहा 'यह फिल्म बन रही है। यह हमारे बैनर तले शुरू की गई सबसे इमोशनल प्रोजेक्ट्स में से एक है।'

Image Credit : यूट्यूब

उन्होंने कहा 'अपने 2 मेरे दिल के करीब है। कई मायनों में, यह फिल्म धर्मजी के लिए एक श्रद्धांजलि होगी।'

Image Credit : यूट्यूब

इससे पहले निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा था कि धर्मेंद्र के निधन के बाद 'अपने 2' कभी नहीं बनेगी।

Image Credit : यूट्यूब

धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था। इंडस्ट्री के कई लोग उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे थे।

Image Credit : यूट्यूब

एक हफ्ते से पहले ही लाखों में सिमटी '120 बहादुर' की कमाई

एक्स
Read Now