अमर उजाला
Fri, 28 November 2025
अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद खबरें आईं कि 'अपने 2' अब कभी नहीं बनेगी।
इससे धर्मेंद्र के फैंस निराश थे। अब निर्माता दीपक मुकुट ने बताया है कि 'अपने 2' पर काम हो रहा है।
फिल्म 'अपने' (2007) में धर्मेंद्र के साथ सनी देओल और बॉबी देओल थे। अब इसके सीक्वल बनाने की बात की जा रही है।
दीपक मुकुट ने टाइम्स नाउ से कहा 'लोगों को अफवाहें फैलाना बंद करना होगा। फिल्म बंद नहीं हुई है।'
उन्होंने आगे कहा 'यह फिल्म बन रही है। यह हमारे बैनर तले शुरू की गई सबसे इमोशनल प्रोजेक्ट्स में से एक है।'
उन्होंने कहा 'अपने 2 मेरे दिल के करीब है। कई मायनों में, यह फिल्म धर्मजी के लिए एक श्रद्धांजलि होगी।'
इससे पहले निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा था कि धर्मेंद्र के निधन के बाद 'अपने 2' कभी नहीं बनेगी।
धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था। इंडस्ट्री के कई लोग उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे थे।
एक हफ्ते से पहले ही लाखों में सिमटी '120 बहादुर' की कमाई