अमर उजाला
Sun, 16 March 2025
अरिजीत सिंह और मशहूर डच डीजे और रिकॉर्ड निर्माता मार्टिन गैरिक्स ने होली समारोह के दौरान मुंबई में एक साथ स्टेज साझा किया।
इस जोड़ी को देखने के लिए डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में 45000 से ज्यादा लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
समारोह में चार चांद तब लग गए जब अरिजीत सिंह स्टेज पर आए और दोनों ने अपने लेटेस्ट गाने ‘एंजल्स फॉर ईच अदर’ पर परफॉर्म किया।
शो के दौरान गैरिक्स ने ‘एनिमल्स’, ‘हाई ऑन लाइफ’, ‘समर डेज’, ‘फॉलो’ और ‘इन द नेम ऑफ लव’ जैसे गानों पर एक शानदार प्रदर्शन दिया।
इसके बाद अरिजीत सिंह के साथ मिलकर ‘एंजल्स फॉर ईच अदर’ गाया। जैसे ही आखिरी नोट खत्म हुआ, गैरिक्स और अरिजीत गले मिले और इस शो का समापन किया।
गैरिक्स ने अपने कॉन्सर्ट में ड्रोन लाइट शो भी शामिल किया, जिसमें 300 से ज्यादा ड्रोन के जरिए मनमोहक नजारा पेश किया गया।
गैरिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कॉन्सर्ट की तस्वीरें शेयर करते हुए धन्यवाद दिया और इस पल को खास बताया।
वीकएंड पर ‘छावा’ ने पकड़ी रफ्तार, कलेक्शन में इजाफा जारी