अमर उजाला
Tue, 4 June 2024
अशोक सराफ आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं
अशोक सराफ का जन्म 4 जून 1947 को नागपुर में हुआ था
अशोक कई कॉमेडी सीरियल्स में भी अपने अभिनय का दमखम दिखा चुके हैं
अशोक ने 2011 में अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' में प्रभु भावलकर की भूमिका से दर्शकों के दिल में एक बार फिर से अपनी खास जगह बनाई
प्यार किया तो डरना क्या, करन अर्जुन, कोयला और यस बॉस जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है
मशहूर और दिग्गज अभिनेता अशोक सराफ को 'महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड' से नवाजा जा चुका है
अशोक सराफ की बचपन से ही ड्रामा में रुचि थी। वह 18 साल की उम्र में पेशेवर तौर पर थियेटर करने लगे थे
अशोक सराफ ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले बैंक में नौकरी की थी
तीन शादी और तीन तलाक, अब आजाद हैं एंजलीना