अमर उजाला
Sun, 26 October 2025
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अभिनीत ‘थामा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं।
फिल्म ने बीते दिन शनिवार को 13 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने शुक्रवार को 10 करोड़ रुपये कमाए थे।
'थामा' ने बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में कुल 79.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट में फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ बताया जा रहा है।
इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। वहीं इसे दिनेश विजन और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म ‘थामा’ मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। इस कड़ी में अभी तक ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।
इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें आयुष्मान और रश्मिका के अलावा परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ के लिए शुभ रहा शनिवार, फिल्म ने कमाए इतने करोड़