वीकएंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर कमजोर हुई 'बागी 4' की पकड़

अमर उजाला

Tue, 9 September 2025

Image Credit : यूट्यूब

5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म 'बागी 4' की वीकएंड पर कमाई घटी है।

Image Credit : यूट्यूब

ओपनिंग डे पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये से खाता खोला था।

Image Credit : यूट्यूब

शनिवार को फिल्म की कमाई 9.25 करोड़ रुपये रही।

Image Credit : यूट्यूब

रविवार को फिल्म ने 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया।

Image Credit : एक्स

सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

Image Credit : यूट्यूब

इस तरह से फिल्म ने अब तक 35.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

Image Credit : यूट्यूब

फिल्म में संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम किरदार में हैं।

Image Credit : सोशल मीडिया

फिल्म के निर्देशक ए.हर्षा हैं। इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।

Image Credit : सोशल मीडिया

लेडी गागा के कॉन्सर्ट में बच्चों के साथ नजर आईं नम्रता शिरोडकर

इंस्टाग्राम@namratashirodkar
Read Now