अमर उजाला
Thu, 11 September 2025
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म ‘बागी 4’ सिनेमाघरों में बनी हुई है।
हालांकि, फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है, जो मेकर्स के लिए चिंता की बात है।
ये उसकी मंगलवार की कमाई से भी कम है। मंगलवार को फिल्म ने 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
इस तरह से अब शुरुआती छह दिनों में ‘बागी 4’ अब तक सिर्फ 42 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई है।
‘बागी 4’ का बजट लगभग 80 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में अब देखना ये है कि फिल्म अपने बजट तक कितने दिनों में पहुंच पाती है।
हालांकि, इस शुक्रवार को भी सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। ऐसे में ‘बागी 4’ की कमाई पर इसका असर पड़ सकता है।
‘बागी 4’ की कास्ट की बात करें तो फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के अलावा सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आई हैं।
बुधवार को लाखों में सिमटी ‘द बंगाल फाइल्स’, जानें कुल कलेक्शन