अमर उजाला
Thu, 6 November 2025
एसएस राजामौली ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ के बाद अब ‘बाहुबली: द एपिक’ लेकर आए हैं।
‘बाहुबली: द एपिक’ पिछली दोनों ही बाहुबली का मिक्स्ड वर्जन है। इसमें इन दोनों ही फिल्मों की कहानी को मिलाकर दिखाया गया है।
31 अक्तूबर को रिलीज हुई यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस छह दिन पूरे कर चुकी है।
अब फिल्म ने छठे दिन यानी कि बुधवार को 1.50 करोड़ की कमाई की है।
इससे पहले मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 1.95 करोड़ रुपए रहा था।
इस तरह से अब छह दिनों में ‘बाहुबली: द एपिक’ का कुल कलेक्शन 29.75 करोड़ रुपए हो चुका है।
ये प्रदर्शन कुछ खास नहीं है, लेकिन नई फिल्मों के बीच एक ऐसी फिल्म का होना, जिसमें दो देखी जा चुकी फिल्मों की ही कहानी है। फिर भी ये प्रदर्शन बुरा नहीं कहा जाएगा।
‘बाहुबली: द एपिक’ के साथ इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में चल रही हैं। इनमें ‘मास जतारा’, ‘द ताज स्टोरी’ और ‘थामा’ के नाम शामिल हैं।
बॉक्स ऑफिस पर 'द ताज स्टोरी' साबित हो रही बेदम, जानें छठे दिन का कलेक्शन